दुनिया का सबसे खुबसूरत नक्शा भारत का है, इसका श्रेय लौहपुरुष को जाता है : अनुप्रिया पटेल
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा-देश की राजधानी में हो लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर राष्ट्रीय स्मारक
- सरदार पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने हजरतगंज स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की
- लखनऊ स्थित कैम्प कार्यालय में आयोजित हुआ लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 70वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम
KC NEWS। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जिस महापुरुष लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की 562 रियासतों का बगैर किसी खूनी क्रांति के एकीकरण किया, आज आजादी के 70 साल बाद भी उस महान व्यक्ति की देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय स्मारक नहीं है, यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है। जबकि दुनिया का सबसे खुबसूरत नक्शा भारत का है और इसका श्रेय लौहपुरुष को जाता है। इसके लिए हमें गांव-गांव में आवाज उठानी होगी। उक्त बातें उन्होंने मंगलवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 70वीं पुण्यतिथि पर लखनऊ स्थित कैम्प कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय स्मारक के निर्माण के लिए मैं संसद में कई बार आवाज उठा चुकी हूं। इस मुद्दे पर प्रदेश के कोने-कोने में उठाने की जरूरत है। सरदार पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने हजरतगंज स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। कैम्प कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में सामाजिक एवं शैक्षिक आधार पर वंचित लोगों के लिये आरक्षण का प्रावधान किया गया। लेकिन बड़े दु:ख की बात है कि आज नौकरियों के लिये विभिन्न राज्यों की प्रतियोगी परीक्षाओं में पिछड़े वर्ग एवं अनुसूचित जाति जनजाति के अभ्यर्थियों को कट-ऑफ अंक सामान्य वर्ग से ज्यादा लाना पड़ रहा है। यह गंभीर विसंगति है और चिंता का विषय है। इसके लिए हमें निरंतर आवाज उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पिछड़ों की समस्याओं के निदान के लिए अपना दल (एस) के सड़क से लेकर संसद तक उठाई गई आवाज की वजह से राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा प्राप्त हुआ। लेकिन हमें निरंतर आवाज उठाते रहना होगा। उन्होंने कहा कि वह भारत सरकार में पिछड़ा वर्ग मंत्रालय के गठन की मांग की है।
कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल, प्रदेश अध्यक्ष व प्रयागराज के सोरांव से विधायक डॉ.जमुना प्रसाद सरोज, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओपी कटियार, राष्ट्रीय महासचिव एवं विधान मंडल दल के नेता नील रतन पटेल, राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य जवाहर पटेल, अवध नरेश वर्मा व राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद के सदस्य अजय प्रताप सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार में कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पाल, दर्जा प्राप्त मंत्री रेखा पटेल, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल, विधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजबली सिंह, युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधायक राहुल प्रकाश कोल, विधायक राजकुमार पाल के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चौधरी, उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य डॉ.नरेंद्र पटेल, प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर गांव में रात्रि विश्राम करेंगे जिला प्रभारी
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि कार्यक्रम के समापन के बाद पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की अध्यक्षता में पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा सभी जिलाध्यक्ष व जिला पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में प्रत्येक जनपद के प्रभारियों को चुनाव के मद्देनजर हर महीने पांच दिन गांव में रात्रि विश्राम का निर्देश दिया गया। पंचायत चुनाव के मद्देनजर पार्टी कार्यालय से आवेदन फार्म का वितरण शुरू हो गया है। 31 दिसंबर तक आवेदन फार्म का वितरण किया जाएगा। तत्पश्चात 10 जनवरी प्रदेश के प्रत्येक जनपद से आवेदन फार्म एकत्रित किया जाएगा।
पार्टी के पदाधिकारियों के निधन पर दी गई श्रद्धांजलि
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रपाल मलिक व दो वरिष्ठ पदाधिकारियों के परिजनों के निधन पर पार्टी नेतृत्व द्वारा दो मिनट का मौन रखा गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। बता दें कि पार्टी के विधि मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंद्रपाल मलिक का कोरोना की वजह से पिछले दिनों निधन हो गया। इनके अलावा युवा मंच के राष्ट्रीय सचिव दिव्यांशु पटेल के पिता एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कालिका पटेल के परिवार में दो सदस्यों का दु:खद निधन हो गया।
एक दर्जन लोगों ने पार्टी की ली सदस्यता
इस मौके पर श्रीमती अनुप्रिया पटेल की उपस्थिति में पार्टी की वरिष्ठ पदाधिकारी रागिनी कटियार और जिला प्रभारी जसकरन पटेल के नेतृत्व में एक दर्जन लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इनमें सरवन कुमार, सूरज वर्मा, अतुल, मुन्ना पंडित, अंकित पाल, अर्जुन नाथ वर्मा, मोनू यादव, विपिन गुप्ता, राजेश, गौरव सिंह, राना सिंह, अनूप सिंह, अमन सिंह और श्याम त्रिपाठी शामिल थे।