देवरिया नगर पालिका परिषद ने जारी किया टोल-फ्री नंबर, स्थापित किया नया काउंटर
गृहकर-जलकर की धनराशि करें अब ऑनलाइन जमा, इस टोल-फ्री नंबर 18001801382/1533 पर दर्ज कराएं अपनी शिकायतें
देवरिया (यूपी)। जनता की मूलभूत सुविधाओं और उनकी समस्याओं के समाधान के मद्देनजर नगर पालिका परिषद ने एक काउंटर की स्थापना की है, जहां एक साथ कई कार्यों को अंजाम देकर समस्याओं का निवारण किया जाएगा। जनता को अब टेबल-टेबल घूमने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अलका सिंह ने शुक्रवार को पालिका की नयी बिल्डिंग बापू भवन में उद्घाटन कर नये काडंटर का शुभारंभ कर, इसे जनता की सेवा के लिए समर्पित कर दिया।
मसलन आपको नगर पालिका परिषद के किसी भी संकाय से संबंधित कोई शिकायत हो, आपके के किसी भी कार्य में डिले हो रहा हो, अनावश्यक आपके अपके कार्य को टाला जा रहा हो…आपके गलि-मोहल्ले में गंदगी जमा हो, ठीक प्रकार से साफ-सफाई नहीं की जा रही हो, नाली-नाले की निकासी न हो रही हो, सड़कें टूटी-फूटी हों बगैरह… बगैरह। आपको कोई डाक या पत्र रिसिव कराना हो, या फिर आपको अपना गृहकर-जलकर जमा करना हो, अब ये सभी प्रकार के कार्य की सुविधा आप एक ही काउंटर से प्राप्त कर सकते है।
जारी एक बयान में पालिका के अधिशासी अधिकारी रोहित सिंह ने बताया कि नगरवासियों की मूलभूत जनसुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि आमजनता की सुविधा के लिए पालिका ने एक टोल-फ्री नंबर 18001801382/1533 जारी किया है। इस नंबर पर जनता सुबह 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है।
उन्होंने बताया कि गृहकर-जलकर की धनराशि अब ऑनलाइन जमा करने की सुविधा मुक्कमल कर दी गई है। इसके अलावा कार्य दिवस में 10 बजे से सांय 05 बजे तक ऑफलाइन भी धनराशि जमा की जा सकती है।
इस अवसर पर पालिका के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ सभासद तसलीम मलिक, सभासद प्रतिनिधि सेराज अहमद व पूर्व सभासद ओंकार नाथ शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…
(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)