December 12, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

एमएसपी पर 50% से अधिक लाभ और उपज की गारंटी

कृषि मंत्री ने राज्यसभा में रखा सरकार का विजन और प्राथमिकताएं, किसानों को मिलेगा 50% से अधिक का लाभकारी एमएसपी

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यसभा में कहा कि केंद्र सरकार 50% से अधिक का एमएसपी तय करने के साथ किसानों की उपज खरीदेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों को लागत पर 50% मुनाफा जोड़कर एमएसपी की दरें दी जा रही हैं। यह मोदी सरकार की गारंटी है।

राज्यसभा में उपराष्ट्रपति ने किया नामकरण

राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शिवराज सिंह चौहान को “किसानों के लाड़ले” का नाम दिया। उन्होंने कहा कि शिवराज किसानों के भाई और उनके हितों के सच्चे संरक्षक हैं।

किसानों के लिए अभूतपूर्व बजट और योजनाएं

शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि कृषि बजट 2013-14 के 21,900 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,22,528 करोड़ रुपये हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने और कर्जमाफी की स्थिति खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।

जैविक खेती और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा

कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार केमिकल फर्टिलाइजर के अंधाधुंध उपयोग से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए जागरूकता फैला रही है। जैविक और प्राकृतिक खेती पर जोर दिया जा रहा है ताकि किसानों को दीर्घकालिक लाभ मिल सके।

किसानों को खाद और सब्सिडी में बड़ी राहत

सरकार ने पिछले साल 1.94 लाख करोड़ रुपये की सब्सिडी देकर किसानों को सस्ता खाद उपलब्ध कराया। शिवराज ने कहा कि 2,100 रुपये की यूरिया बोरी पर सब्सिडी देकर इसे सस्ती दरों पर किसानों तक पहुंचाया जा रहा है।

कृषि का विकास, किसानों का कल्याण

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार उत्पादन बढ़ाने, लागत घटाने, उचित मूल्य देने, फसल बीमा, कृषि विविधीकरण और प्राकृतिक खेती जैसे क्षेत्रों में काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए यह सरकार कटिबद्ध है।

यह भी पढ़िए…

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!