आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज के घर ईडी का छापा

- दिल्ली-एनसीआर के 13 ठिकानों पर एक साथ हुई कार्रवाई ने सियासत को हिला दिया है, आम आदमी पार्टी इसे झूठा केस बताकर भाजपा पर विपक्ष को दबाने का आरोप लगा रही है
Khabari Chiraiya Desk: दिल्ली की सत्ता गलियारों में मंगलवार को बड़ा हलचल मच गया, जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर पर छापा मारा। यह छापेमारी अस्पताल निर्माण योजनाओं में कथित अनियमितताओं और करोड़ों के घोटाले से जुड़ी जांच का हिस्सा बताई जा रही है।
खबर के मुताबिक बताया गया कि सुबह-सुबह ईडी की टीमें दिल्ली-एनसीआर में एक साथ 13 जगहों पर पहुंचीं। इनमें भारद्वाज का आवास, निजी ठेकेदारों के दफ्तर, बिचौलियों और सरकारी अधिकारियों के ठिकाने शामिल हैं। जांच एजेंसी का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया को प्रभावित कर बड़े पैमाने पर हेराफेरी की गई और सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ। इसी कड़ी में मनी लॉन्ड्रिंग के साक्ष्य जुटाने के लिए कार्रवाई की गई।
मामले की जड़ें उस एफआईआर से जुड़ी हैं जो भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने 26 जून को दर्ज की थी। उपराज्यपाल के निर्देश पर दर्ज इस मामले में दिल्ली सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्रियों, ठेकेदारों और अज्ञात अधिकारियों पर अस्पताल निर्माण परियोजनाओं में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया था। अब ईडी उसी आधार पर वित्तीय लेनदेन की तहकीकात कर रही है।
आम आदमी पार्टी ने ईडी की इस कार्रवाई को सिरे से खारिज कर दिया है। पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि भारद्वाज को झूठे केस में फंसाया जा रहा है। उनके मुताबिक, जिस समय यह केस दर्ज हुआ, उस समय भारद्वाज मंत्री पद पर भी नहीं थे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा विपक्षी नेताओं पर दबाव बनाने के लिए लगातार केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है।
इस छापेमारी ने दिल्ली की राजनीति को एक बार फिर गरमा दिया है। जहां जांच एजेंसियां भ्रष्टाचार के सबूत खोजने की बात कह रही हैं, वहीं आप इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बता रही है। अब देखना होगा कि इस टकराव के बीच जनता की अदालत में किसकी बात ज्यादा असर डालती है।
यह भी पढ़ें… ग्रहों की चाल से 26 अगस्त बना रहा है खास दिन
यह भी पढ़ें… हरतालिका तीज @ सुहागिनों के लिए आस्था और श्रद्धा का पर्व
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…