December 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

महाराष्ट्र : फोन पर टकराव से चर्चा में आईं आईपीएस अंजना कृष्णा

  • महाराष्ट्र के सोलापुर ग्रामीण की करमाला डिविजन की युवा महिला अधिकारी ने अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए उपमुख्यमंत्री अजित पवार के दबाव को सख्ती से ठुकरा दिया

Khabari Chiraiya Desk: महाराष्ट्र के सोलापुर ग्रामीण की करमाला डिविजन की एसडीपीओ अंजना कृष्णा इन दिनों पूरे राज्य की राजनीति में चर्चा का केंद्र बन चुकी हैं। 31 अगस्त को जिले के कुर्दु गांव में अवैध मिट्टी और मुरुम खनन पर संयुक्त कार्रवाई चल रही थी। इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने उनका फोन उपमुख्यमंत्री अजित पवार से मिलवाया। अधिकारी ने पहले कॉलर की पहचान पूछी और फिर सख्त लहजे में जवाब दिया। यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और सियासी बवाल खड़ा हो गया।

पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान चार लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 132 समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। विवाद बढ़ने पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सफाई देते हुए कहा कि उनका मकसद केवल कानून-व्यवस्था को बिगड़ने से रोकना था। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अवैध खनन जैसे मामलों में कठोर कार्रवाई होनी चाहिए और पुलिस बल के प्रति उनका सम्मान सर्वोच्च है।

लेकिन राजनीतिक हलचल यहीं नहीं थमी। कुछ ही घंटों बाद एनसीपी (अजित गुट) के एमएलसी अमोल मितकरी ने यूपीएससी सचिव को पत्र लिखकर अंजना कृष्णा की शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाणपत्र और अन्य कागजातों की जांच की मांग कर दी। उन्होंने आग्रह किया कि जांच रिपोर्ट संबंधित सरकारी विभागों को भी भेजी जाए। हालांकि, अब तक यूपीएससी की ओर से इस मामले पर कोई सार्वजनिक बयान सामने नहीं आया है।

केरल के तिरुवनंतपुरम की मूल निवासी अंजना कृष्णा 2023 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में 355वीं रैंक हासिल की थी। फिलहाल उनकी पहली नियुक्ति सोलापुर ग्रामीण के करमाला डिविजन में एसडीपीओ के रूप में हुई है। उनकी स्कूली पढ़ाई पूजापुरा स्थित सेंट मैरीज स्कूल से हुई और उन्होंने गणित विषय में केरल विश्वविद्यालय से स्नातक किया। बताया जाता है कि उनके पिता छोटे व्यापारी हैं और मां अदालत में टाइपिस्ट का काम करती हैं।

साधारण पृष्ठभूमि से निकलकर मेहनत और लगन के बल पर आईपीएस बनने वाली अंजना कृष्णा ने अब अपनी सख्त कार्रवाई और राजनीतिक दबाव के आगे न झुकने वाले रुख से जनता के बीच अलग पहचान बनाई है। अवैध खनन पर उनकी पहल और साफगोई ने उन्हें अचानक से सुर्खियों में ला दिया है।

यह भी पढ़ें… नई दिल्ली : कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए सरकार का दिवाली तोहफा

यह भी पढ़ें… 7 सितंबर 2025 को भारत में दिखाई देगा चंद्रग्रहण का अद्भुत नज़ारा

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!