October 14, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

अंडमान सागर में मिला गैस का खजाना, भारत की ऊर्जा सुरक्षा को नई ताकत

अंडमान सागर
  • 300 मीटर गहराई में खोज से मिली बड़ी सफलता, आयात पर निर्भरता घटेगी, घरेलू उत्पादन को मिलेगा बल

Khabari Chiraiya Desk : भारत के ऊर्जा क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली। अंडमान सागर में स्थित श्री विजयपुरम-2 कुएं से प्राकृतिक गैस का विशाल भंडार मिलने की पुष्टि हुई है। यह खोज समुद्र तल से लगभग 17 किलोमीटर दूर और करीब 300 मीटर गहराई में की गई है। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर इस खोज की जानकारी दी और बताया कि कुएं के शुरुआती उत्पादन परीक्षण में गैस की मौजूदगी के ठोस सबूत मिले हैं।

इस कुएं की ड्रिलिंग ऑयल इंडिया लिमिटेड ने ओपन एकरेज लाइसेंसिंग पॉलिसी (OALP) के तहत की थी। परीक्षण के दौरान 2212 से 2250 मीटर की गहराई पर फ्लेयरिंग देखी गई, जिसके वीडियो भी साझा किए गए हैं। गैस के सैंपल काकीनाडा पोर्ट पर भेजकर जांच की गई, जहां इसमें 87% मीथेन की मौजूदगी की पुष्टि हुई।

भारत की ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम

विशेषज्ञों के अनुसार, यह खोज भारत के ऊर्जा सुरक्षा मिशन में मील का पत्थर साबित हो सकती है। देश अपनी कुल प्राकृतिक गैस की लगभग आधी जरूरत आयात करता है और हर साल अरबों रुपये का आयात बिल चुकाना पड़ता है। इस नए भंडार से घरेलू उत्पादन बढ़ेगा, आयात पर निर्भरता कम होगी और आने वाले वर्षों में भारत एलएनजी निर्यातक देश बनने की दिशा में भी कदम बढ़ा सकता है।

पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि अंडमान बेसिन में यह खोज हमारी लंबे समय से चली आ रही धारणा की पुष्टि करती है कि यह क्षेत्र प्राकृतिक गैस से समृद्ध है। यह उपलब्धि न केवल घरेलू ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगी बल्कि अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा बाजार में भारत की
स्थिति भी मजबूत करेगी।

यह भी पढ़ें… गुरुग्राम हाईवे पर दर्दनाक हादसा, पांच की मौत

यह भी पढ़ें.. सितारों का आशीर्वाद पाएंगे आज सभी राशिवाले

यह भी पढ़ें.. बिहार की जनता से पीएम मोदी ने की भावुक अपील, कहा-बिहार को फिर से डर और भ्रष्टाचार के दौर में न जाने दें

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!