October 14, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

फिलीपींस में 6.9 तीव्रता का भूकंप, 31 की मौत और तबाही का मंजर

फिलीपींस में 6.9 तीव्रता का भूकंप
  • सेबू प्रांत के बोगो और सैन रेमिगियो सबसे ज्यादा प्रभावित, सुनामी अलर्ट से दहशत और राहत कार्य में जुटे अधिकारी

Khabari Chiraiya Desk : फिलीपींस में मंगलवार और बुधवार की रात आए 6.9 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने भारी तबाही मचाई। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के अनुसार अब तक कम से कम 31 लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से ज्यादा लोग घायल हैं। झटकों के बाद कई इमारतें ध्वस्त हो गईं, बिजली आपूर्ति ठप पड़ गई और सड़कें दरक गईं।

भूकंप का केंद्र मध्य फिलीपींस के सेबू प्रांत के तटीय शहर बोगो से करीब 17 किलोमीटर दूर बताया गया है। लगभग 90 हजार आबादी वाले इस शहर में सबसे ज्यादा तबाही देखने को मिली है। यहां 14 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि दर्जनों घर और सरकारी इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं।

मृतकों की संख्या बढ़ने का अंदेशा

आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। एक पहाड़ी गांव में भूस्खलन के कारण कई लोग मलबे में दबे होने की आशंका है। कठिन परिस्थितियों के बावजूद राहत दल मजदूरों और बचाव उपकरणों के साथ घटनास्थल तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।

सैन रेमिगियो में भी जनहानि

बोगो के दक्षिण में स्थित सैन रेमिगियो शहर में भी भूकंप ने कहर बरपाया। यहां अलग-अलग घटनाओं में छह लोगों की जान गई है, जिनमें तीन तटरक्षक जवान, एक फायरकर्मी और एक बच्चा शामिल है। डेप्युटी मेयर अल्फी रेन्स ने बताया कि शहर की जलापूर्ति व्यवस्था बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और फिलहाल भोजन और पीने के पानी की सबसे ज्यादा जरूरत है।

प्रत्यक्षदर्शियों का दर्द

बोगो में तैनात फायरकर्मी रे कैनेटे ने बताया कि तेज झटकों से कंक्रीट की दीवारें और फायर ब्रिगेड केंद्र की इमारत ध्वस्त हो गई। सड़कों पर दरारें पड़ गईं और कई जगह डामर उखड़ गया।

सुनामी की चेतावनी

भूकंप के बाद कुछ इलाकों में समुद्र में हलचल दर्ज की गई। फिलीपींस ज्वालामुखी और भूकंप विज्ञान संस्थान ने सेबू और आसपास के प्रांतों के लिए संक्षिप्त सुनामी अलर्ट जारी किया। विशेषज्ञों ने 1 मीटर तक ऊंची लहरों की संभावना जताते हुए लोगों को तटीय क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी है।

हालात और गंभीर हो सकते हैं

सेबू की गवर्नर पामेला बारिकुआत्रो ने फेसबुक संदेश में कहा कि स्थिति अनुमान से कहीं ज्यादा गंभीर हो सकती है। इस बीच राहत व बचाव दल मलबे में दबे लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें… बिहार: जब मंत्री का बेटा भी सुरक्षित नहीं तो आम जनता का क्या होगा

यह भी पढ़ें… दिल्ली-एनसीआर में नवमी को बादल छाए रहेंगे और झमाझम बरसात हो सकती है

यह भी पढ़ें… बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : अंतिम मतदाता सूची जारी, इसी लिस्ट के आधार पर तय होगा वोट देने का अधिकार

यह भी पढ़ें… देवरिया : मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला और किशोरियों को दी गई संवैधानिक अधिकार और आत्मरक्षा की जानकारी

यह भी पढ़ें… कन्या पूजन : “बेटियां हमारी शक्ति, हमारी आशा और हमारे भविष्य की धरोहर हैं”

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!