December 21, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

मुजफ्फरपुर की रानी को बीएससी नर्सिंग में मिली टॉप रैंक, राष्ट्रपति देंगी गोल्ड मेडल

  • कर्णपुर बोचहां की बेटी ने खगड़िया के एसएलसी नर्सिंग कॉलेज का बढ़ाया मान, आर्यभट्ट विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होगा सम्मान।

Khabari Chiraiya Desk: मुजफ्फरपुर और खगड़िया के लिए गर्व का क्षण तब आया जब बोचहां प्रखंड की होनहार छात्रा रानी कुमारी ने बीएससी नर्सिंग में अव्वल स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। यह उपलब्धि न सिर्फ उसके परिवार के लिए बल्कि एसएलसी (श्यामलाल चंद्रशेखर) नर्सिंग कॉलेज, खगड़िया के लिए भी बड़े सम्मान का अवसर बन गई है।

रानी को अब पटना स्थित आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के नवम दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। रानी कुमारी, बैच 2019–2023 की छात्रा, मूल रूप से मुजफ्फरपुर के बोचहा थाना क्षेत्र के कर्णपुर गांव की रहने वाली हैं। पिता प्रमोद कुमार की इस प्रतिभाशाली बेटी ने कठिन मेहनत, निरंतरता और समर्पित अध्ययन की बदौलत शीर्ष स्थान हासिल किया है।

एसएलसी नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्टर डॉ एस विवेकानंद और शिक्षक डॉ अमर सत्यम ने इस उपलब्धि पर गहरी खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि संस्थान की शिक्षिका डॉ रानी कुमारी रूबी, डॉ विश्व पुरिया, डेफनी जेम्स, संतोष कुमार और अन्य सभी सदस्यों का योगदान इस सफलता के पीछे प्रमुख रहा।

कॉलेज में शिक्षण-प्रशिक्षण पर विशेष फोकस के कारण छात्र-छात्राएं लगातार निखरकर सामने आ रहे हैं और राज्य व देश स्तर पर नाम कमा रहे हैं। रानी की यह सफलता नर्सिंग शिक्षा में उत्कृष्टता का उदाहरण बन गई है और आने वाले छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत भी।

यह भी पढ़ें… नई दिल्ली :  सूर्यकांत ने संभाली देश की सर्वोच्च न्यायिक कमान

यह भी पढ़ें… मोतिहारी में स्थापित होगा तीन करोड़ में बना 33 फीट का विशाल शिवलिंग

यह भी पढ़ें… फिल्मी पर्दे का चमकता सितारा धर्मेंद्र दुनिया से रुखसत

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!