पद रहे या ना रहे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ हमेशा रहूंगा: सिद्धू
पंजाब कांग्रेस प्रमुख के पद से इस्तीफा देने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार दोपहर एक ट्वीट करते हुए कहा है कि पद रहे या ना रहे, वह राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ हमेशा खड़े रहेंगे।
Will uphold principles of Gandhi Ji & Shastri Ji … Post or No Post will stand by @RahulGandhi & @priyankagandhi ! Let all negative forces try to defeat me, but with every ounce of positive energy will make Punjab win, Punjabiyat (Universal Brotherhood) win & every punjabi win !! pic.twitter.com/6r4pYte06E
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) October 2, 2021
सिद्धू ने शनिवार को ट्वीट किया, ”गांधी जी और शास्त्री जी के सिद्धांतों का पालन करूंगा। पद रहे या ना रहे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ रहूंगा। सभी नकारात्मक शक्तियों को मुझे हराने की कोशिश कर लेने दो, लेकिन सकारात्मक ऊर्जा के साथ पंजाब जीतेगा। पंजाबियत (वैश्विक भाईचारा) की जीत होगी और हर पंजाबी जीतेगा।”
गौरतलब है कि महीनों तक कैप्टन अमरिंदर सिंह से टकराव के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के दखल से ही नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब में पार्टी की कमान सौंपी गई थी। सिद्धू के बढ़ते दखल से आहत कैप्टन ने हाल ही में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाया गया। बताया जाता है कि सिद्धू खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते थे। इसके बाद चन्नी ने अहम नियुक्तियों में भी सिद्धू की राय नहीं ली। इसके बाद सिद्धू ने भी प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।
यह भी पढ़ें…
- पीएम मोदी ने जल जीवन मिशन Mobile App किया लॉन्च
- योगी सरकार का बड़ा आदेश: दो बहनें साथ पढ़ रही हैं तो एक की फीस माफ करे प्राइवेट स्कूल
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…