November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

देवरिया : महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट का हुआ उद्घाटन।


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
  • -डीआरडीओ की तकनीक पर आधारित यह संयंत्र 1000 एलपीएम ऑक्सीजन का करेगा उत्पादन।

 देवरिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज स्थित ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया। इस प्लांट की स्थापना पीएम केयर्स फंड के तहत हुई है और इसमें डीआरडीओ की तकनीकी का इस्तेमाल हुआ है। यह प्लांट 1000 एलपीएम ऑक्सिजन उत्पादन करने में सक्षम है। इंटरनेट ऑफ थिंग्स के माध्यम से इस प्लांट में उत्पादित ऑक्सीजन की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाएगी।

महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट शुभारंभ

इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में देवरिया सांसद ने फीता काटकर ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवरिया सांसद सदर रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देशभर में 35 ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया है, जिनमें देवरिया का प्लांट भी शामिल हैं इस प्लांट की स्थापना से जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा और मरीजों में आत्मविश्वास का विकास होगा। यह ऑक्सीजन प्लांट जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में मील का पत्थर साबित होगा।

ऑक्सीजन प्लांट

विधायक सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि इस प्लांट की स्थापना से मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति निर्बाध रूप से हो सकेगी। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट से मेडिकल कॉलेज को काफी फायदा होगा। यह एक स्थायी उत्पादन संरचना है, जिससे मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी कभी नहीं होगी। इसमें उच्च तकनीकी का प्रयोग है जिस से उत्पादित ऑक्सीजन की गुणवत्ता कि नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी।

इस अवसर पर एडीएम (प्रशासन) कुंवर पंकज मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आनंद मोहन वर्मा,पूर्व विधायक रविन्द्र प्रताप मल्ल, श्रीनिवास मणि, अजय उपाध्याय, अम्बिकेश पाण्डेय, सीपी सिंह,संजय पाण्डेय,प्रवीण निखर,राधेश्याम शुक्ला सहित कई लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

 

error: Content is protected !!