UPSSSC ने वर्ष-2022 के प्रीलिमिनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) के आवेदन का किया ऐलान
UPSSSC PET Online Application 2022
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 की आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इसके लिए आयोग की ओर से अधिसूचना जारी कर जानकारी साझा कर दी गई है। इस पात्रता परीक्षा के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 28 जून 2022 से लेकर अंतिम तारीख 27 जुलाई तक चलेगी। इसके अलावा 3 अगस्त 2022 तक उम्मीदवारों को शुल्क समायोजन एवं फार्म में संशोधन करने का समय दिया गया है। इस एलिजिबिलिटी टेस्ट में न्यूनतम 18 व आधिकतम 40 वर्ष तक की आयु वाले सभी महिला / पुरुष उम्मीदवार अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स UPSSSC द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को देख सकते हैं। गौरतलब है कि साल 2022 में पीईटी 18 सितंबर 2022 को होगा। माना जा रहा है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार चार से पांच लाख अधिक अभ्यर्थी इस पात्रता परीक्षा में शामिल होंगे।
किस तारीख से होगी आयु की गणना
यूपी सबआर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में न्यूमतम दसवीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन कैंडिडेट्स ने 1 जुलाई 2022 को कम से कम 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो। साथ ही अधिकतम 40 वर्ष से अधिक आयु न हुई हो। यानी उम्मीदवार का जन्म 1 जुलाई 1982 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद न हुआ हो। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर देख लें।
यह भी पढ़ें…
- बैतालपुर में रेलवे इलेक्ट्रिक वायर पर गिरा पेड़ का डाल, देवरिया स्टेशन पर डेढ़ घंटे खड़ी रही इंटरसिटी, भटनी में रुकी रही बापूधाम और आम्रपाली एक्सप्रेस
- रिश्ते को तार-तार करने वाली खबर…हाथ पिला करने की बजाए एक कलयुगी पिता ने अपनी ही बेटी का किया एक लाख रुपए में सौदा
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…