राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के छात्रों से किया संवाद, जाना हाल
छात्रों से कहा-जब मैं सांसद था, तो मेडिकल कॉलेज की नींव रखी गई थी और आज यह मेडिकल कॉलेज लोगों को सुविधाएं मुहैया करा रहा है, यह देखकर काफी खुशी हो रही हैं
देवरिया (यूपी)। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र रविवार को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां उन्होंने मेडिकल के छात्रों के साथ सीधा संवाद किया और उनकी जुबानी यहां की हकीकत को जाना। उन्होंने अकादमीक भवन का निरीक्षण किया और कैम्पस में पौधरोपण भी किया।
मेडिकल छात्रों का हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिक्षा को पूरे मनयोग के साथ ग्रहण करने की जरूरत हैं। जब मैं सांसद था, तो मेडिकल कॉलेज की नींव रखी गई थी और आज यह मेडिकल कॉलेज लोगों को सुविधाएं मुहैया करा रहा है, यह देखकर काफी खुशी हो रही हैं।
उन्होंने मेडिकल छात्रों से छात्रावास की व्यवस्था, भोजन और निवास के बारे में जानकारी ली। छात्रों ने सभी व्यवस्था पर प्रसन्नता जाहिर की। इस दौरान प्राचार्या राजेश कुमार के अलावां तमाम चिकत्सक मौजूद रहे।
इसके बाद राज्यपाल श्री मिश्र पीडब्लयूडी डाक बंगला पहुंचे, जहां भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं से मिलकर उनका कुशल क्षेम जाना।
इस दौरान सांसद रमापति राम त्रिपाठी, राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, विधायक सुरेन्द्र चौरसिया, पूर्व विधायक सत्यप्रकाश मणि, जिलाध्यक्ष अंर्तयामी सिंह, पूर्व एमएलसी महेन्द्र यादव, मारकंडेय शाही, डॉ. राधेश्याम शुक्ला, शशांक मणि, रविंद्र प्रताप मल्ल, दुर्गेश पांडेय, रामदास मिश्र, राजेन्द्र मल्ल, अमित मोदनवाल सहित बड़ी संख्या ने कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…