UPSSSC PET-2022 परीक्षा में 14 केंद्रों पर शामिल होंगे 27,744 अभ्यर्थी, डीएम ने दिया निर्देश

देवरिया (यूपी)। आगामी 15 व 16 अक्टूबर 2022 को होने वाली प्रारंभिक अहर्ता (UPSSSC) PET-2022 परीक्षा के दृष्टिगत डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर समस्त केंद्र व्यवस्थापकों और नोडल अधिकारियों को शांतिपूर्ण एवं शुचिता के साथ परीक्षा सम्पन्न कराने के संबन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
डीएम ने बताया कि जनपद में कुल 14 केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा शनिवार व रविवार दो पालियों में होगी। दिनाक 15-10-2020 शनिवार व 16-10-2020 रविवार को प्रथम पाली सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 03:00 बजे से 5:00 बजे तक होगी। चारों पालियों में कुल 27,744 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
सभी केंद्र व्यवस्थापको निर्देश दिए गए हैं कि सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों को चेक कर लिया जाए कि सभी कार्यशील है अथवा नहीं। उन्होंने निर्देश दिया कि दिनांक 14 अक्टूबर को सायंकाल संपूर्ण परिसर, परीक्षा कक्ष एवं फर्नीचर को भली प्रकार से सैनिटाइज कर केंद्र को लॉक कर दिया जाए। साथ ही निर्देश दिया की प्रत्येक केंद्र पर परीक्षार्थी के मोबाइल जमा कराने के लिए लिफाफे रखे जाएं, ताकि परीक्षार्थी अपना मोबाइल जमा कर सकें।
एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि नकलविहीन परीक्षा कराने के उद्देश्य से सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। समस्त केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया गया है कि 14 तारीख तक सभी केंद्रों पर लाइट, पंखे, पेयजल और शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाए।
डीआईओएस विनोद कुमार राय ने कहा कि ओएमआर शीट पर क्वेश्चन पेपर का सही क्रमांक डालना अनिवार्य है। यदि ओएमआर शीट पर क्वेश्चन पेपर का क्रमांक सही अंकित नहीं होगा, तो ऐसी ओएमआर शीट का मूल्यांकन नहीं किया जा सकेगा। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेश सोनकर, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, एसडीएम भाटपाररानी संजीव उपाध्याय, एसडीएम बरहज गजेंद्र सिंह, एसडीएम (न्यायिक) मंजूर अहमद अंसारी, डीआईओएस विनोद कुमार राय, प्रधानचार्य जीआईसी प्रदीप कुमार शर्मा, प्रिंसिपल आईटीआई शोभनाथ समेत विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…