December 4, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

देवरिया: थाना तरकुलवा पुलिस द्वारा हत्या की घटना का अनावरण, 02 अभियुक्ता गिरफ्तार


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

देवरिया : थाना तरकुलवा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बेलहीं में एक युवती कलाबुन निशा पुत्री मुमताज का शव उसके घर के सामने स्नानागार के पास बरामद हुआ था, जिसपर मृतका की माॅ अजबुन निशा पत्नी मुमताज की तहरीर के आधार पर थाना तरकुलवा पर मु0अ0सं0-157/2021 धारा-302,354,506,120बी भादंसं का अभियोग मृतका के पड़ोसी 01.हरेराम यादव गौतम यादव सहित कुल 03 अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रही है।

विवेचक द्वारा विवेचना के क्रम में संकलित साक्ष्यों के आधार पर मृतका की माॅ अजबुन निशा पत्नी मुमताज एवं बहन रूखशाना पत्नी निजामुद्दीन निवासी-कोटवा मिश्र थाना-बघौचघाट जनपद-देवरिया जो अपनी माॅ अजबुन निशा के साथ रह रही है को मुखबिर की सूचना पर ग्राम बंजरिया के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार दोनों अभियुक्ता द्वारा अपनी बेटी की हत्या किये जाने की घटना का इकबाल करते हुए बताया गया कि मृतका के प्रेम संबन्ध से परेशान होकर उससे कहा सूनी होने के उपरान्त मैं एवं मेरी बेटी द्वारा मृतका के गले को बांस के डण्डे से दबाकर हत्या कर दी गयी तथा शव को घर के बाहर ही स्नानागार के पास रखकर प्रातः पुलिस को अपनी पुत्री के हत्या की सूचना दे दिया गया।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्ता की निशानदेही पर उसके घर से आला कत्ल बरामद करते हुए अभियुक्ता को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें… 

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!