285 पोस्ट ऑफिस पर 09 सितम्बर एवं 10 अक्टूबर को आयोजित होगा विशेष कैम्प
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
देवरिया : डाक घर देवरिया की एक नयी पहल सितम्बर माह से मुहिम चला कर अधिक से अधिक ग्राहकों को योजनाओं से जोड़े कर, उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचने का प्रयास कर रहा है, जिसमें विशेष जोर छात्रों के लिए स्कालरशिप एकाउन्ट, मनरेगा मजदुर लाभार्थी खाते, जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थी एवं बच्चियों के पढ़ाई और विवाह के बन्दोबस्ती के लिए सुकन्या समृद्धि योजना पर विशेष बल दिया है और जिला के 285 पोस्ट ऑफिस पर आगामी 09 सितम्बर एवं 10 अक्टूबर को विशेष कैम्प का आयोजन किया गया है, ताकि बच्चों के स्कालरशिप एकाउन्ट (छात्रवृत्ति), मनरेगा मजदूरों का खाता खोला जायेगा।
डाक अधीक्षक रवि कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के एकाउन्ट सभी प्रकार के डी0बी0टी0 एवं सरकारी योजनों के लिए विशेष रूप से कार्य कर रहे है, जिसमें किसान सम्मान योजना, आवास योजना आदि के पैसे आराम से आ रहे है। उन्होंने बताया की अब डाकिया आधार कार्ड में मोबाइल नंबर भी जोड़े रहे हैं एवं जीवन प्रमाण ऑनलाइन जारी कर रहे हैं।
आई0पी0पी0बी0 के द्वारा बहुत सारे योजनायें लाभार्थियों के लिए चलाये जा रहे है। निकट भविष्य में हाउसिंग लोन की भी सुविधा पोस्ट ऑफिस द्वारा आ रही है। उपरोक्त योजनाओं से जुड़ने का लिए 09 सितम्बर एवं 10 अक्टूबर को विशेष कैम्प में अपने नजदीकी डाकघर से संपर्क करने की अपील उन्होने की है।
यह भी पढ़ें…
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…