April 6, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

कश्मीर के हालात पर एक्शन में सरकार, पीएम मोदी और शाह की बैठक


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति सुधारने के लिए कश्मीर प्रशासन और केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी दी। अमित शाह मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री के सात, लोक कल्याण मार्ग पर स्थित सरकारी आवास पर पहुंचे और उन्हें कश्मीर की स्थिति से अवगत कराया। दोनों नेताओं ने कश्मीर में आतंकियों द्वारा लक्ष्य बनाकर की जा रही हत्याओं की वजह से उत्पन्न डर के माहौल पर चर्चा की।

गृह मंत्री ने इस डर की वजह से घाटी से हो रहे पलायन के बारे में भी प्रधानमंत्री को सूचित किया। बैठक में गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री को आंतरिक सुरक्षा से जुड़े अन्य अहम मुद्दों से भी अवगत कराया। याद दिला दें कि पिछले 16 दिनों में आतंकी घाटी में 11 गैर-स्थानीय लोगों की हत्या कर चुके हैं। इस वजह से वहां डर का माहौल है। इसी क्रम में अमित शाह 23 से 25 अक्टूबर तक जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे और वहां की सुरक्षा स्थिति पर महत्वपूर्ण उच्चस्तरीय बैठक करेंगे।

अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री का यह पहला कश्मीर दौरा होगा। इस दौरान गृह मंत्री न सिर्फ सुरक्षा बलों को सुरक्षा स्थिति सुधारने के टिप्स देंगे बल्कि विकास परियोजनाओं से जुड़ी विभिन्न घोषणाएं भी करेंगे। मालूम हो कि सोमवार को शाह ने पुलिस महानिदेशकों, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और खुफिया ब्यूरो प्रमुख समेत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की थी और आंतरिक सुरक्षा के हालात पर विस्तार से विचार-विमर्श किया था।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें… 

error: Content is protected !!