UP@Panchayat Election#अब बारी है लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल कर गांव की सरकार बनाने की
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
UP@Three tier panchayat election
- हर तरफ कड़ा पहरा और कोविड-19 के 2nd वेब के बढ़ते संक्रमण के बीच 26 अप्रैल को यूपी में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग कराने के लिए जिला प्रशासन कोरोना प्रोटोकाल के तहत कमर कस कर तैयार
- वोटिंग से 48 घंटे पहले थम चुका है कई दिनों चला आ रहा चुनावी शोर
- जनपद के 24 लाख 39 हजार 461 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
देवरिया से राबी शुक्ला
KC NEWS। जनपद के 24 लाख 39 हजार 461 मतदाताओं के लिए अब बारी है गांव की सरकार बनाने की…बारी है लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करने की। इसलिए सुबह सवेरे अपने-अपने बूथ पर जाएं और बेबाकी से लोकतांत्रिक अधिकार को अपने जेहन में रखते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने गांव की सरकार, ब्लाक और जिले की सबसे बड़ी पंचायत की रहनुमाई करने वाले भरोसेमंद अपने पार्षद का चुनाव करें। बीते कई दिनों चला आ रहा चुनावी शोर वोटिंग से 48 घंटे पहले थम गया है। जनपद की सीमाएं सील हो गईं हैं, हर तरफ कड़ा पहरा है। क्योंकि कोविड-19 के 2nd वेब के बढ़ते संक्रमण के बीच 26 अप्रैल को यूपी में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग कराने के लिए देवरिया जनपद का प्रशासन कोरोना प्रोटोकाल के तहत कमर कस कर तैयार है।
प्रेक्षक भी उतरे मोर्चे पर, कारण…जनपद में कहीं भी कोई चूक न हो
जनपद में कहीं भी कोई चूक न हो, इसलिए सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए जनपद में प्रेक्षक के तौर पर सरकार के अपर मुख्य सचिव राजन शुक्ला भी मोर्चे पर उतर चुके हैं। मोर्चे पर उतरने के साथ ही जिले का जायजा लिया और डीएम सह जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) आशुतोष निरंजन से रायशुमारी कर पारदर्शी चुनाव कराने की हुंकार भर चुके हैं। अपना मोबाइल नंबर 7992008789 सार्वजनिक कर दिया है, ताकि जनपद में चल रही चुनावी प्रक्रिया में कहीं भी कोई गड़बड़ी हो तो लोग बे-रोकटोक सीधे अपनी बात पहुंचा सकें। उन्होंने अपने जारी बयान में साफ किया कि चुनाव के दौरान कहीं से भी किसी प्रकार की गड़बड़ी शिकायत मिलने पर फौरी कार्रवाई की जाएगी।
आगे क्या…
आगे कहां कितनी सीट पर कितने उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं और पुलिस और प्रशासन की क्या व्यवस्था है …यह खबर भी आप तक पहुंचाएंगे…इसके आप हमारे इस वेबसाइट पर बने रहें…