November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

Branded को मात दे रही Swastik-E-Bike, स्मार्ट लूक व फीचर के साथ बाजार में उतरते ही मचाया धमाल

कम बजट में अधिक फीचर और फूल सिक्यूरिटी सिस्टम से लबरेज है Swastik-E-Bike, एक यूनिट बिजली के खर्च में करा रही  70  किलोमीटर की दूरी तय

ब्रांडेड Branded को मात दे रही स्वास्तिक-ई-बाइक Swastik-E-Bike, कम बजट में अधिक फीचर और फूल सिक्यूरिटी सिस्टम से लबरेज स्मार्ट लूक के साथ बाजार में उतरते ही धमाल मचा दिया है। न पेट्रोल की जरूरत, न रजिस्ट्रेशन की झंझट और न ही मेंटेनेंस का टेंशन। चाहें जहां जाएं घर से स्कूल, ऑफिस या बाजार इन सब कामों के लिए आमलोगों के भरोसे की सवारी बनती जा रही है।

दोस्तों जिस Swastik-E-Bike की हम बात कर रहे हैं, ये E-Bike बाजार में आपके बजट में उपलब्ध है। खासियत इतनी कि पूछिए मत। एक यूनिट बिजली के खर्च में आप 70  किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं।  ब्रांडेड कंपनियों के मुकाबले दाम में कम और दमदार अधिक होने की वजह से अपनी अलग पहचान बनाने वाली यह E-Bike बाजार में 65 हजार से 75 हजार रुपए की रेंज में उपलब्ध है। सबसे अच्छी बात यह कि यह पूरी तरह से रिमोट कंट्रोल गाड़ी है। जैसे रिमोट ऑपरेटेड लॉक, फ्रंट और बैक दोनों टॉयर लॉक। यानी इस ई-बाइक के चोरी होने का कोई खतरा नहीं है।

E-Bike की चाभी ऐसी की जैसे कार की चाभी हो। जैसे आप चाभी से अपनी कार को पूरी तरह से लॉक कर देते हैं, वैसे ही आप अपनी चाभी से गाड़ी खड़ी करने के बाद अपनी ई-बाइक भी लॉक कर सकते हैं। इसमें अलॉर्म सिस्टम भी लगा हुआ है। यदि आपकी गाड़ी को कोई टच करता है, या फिर इधर से उधर मूव करता है तो गाड़ी से एक सॉयरन बजने लगता है और आप समझ जाएंगे कि आपकी गाड़ी के साथ कोई छेड़-छाड़ कर रहा है।

आईए ऐसे जानते हैं Swastik-E-Bike की खूबियों के बारे में…

  • लो स्पीड की गाड़ी होने की वजह से इसमें रजिस्ट्रशन का झंझट नहीं है

गेयर

  • फस्ट गेयर- 20 से 25 किलोमीटर की स्पीड
  • सेंकेड गेयर- 25 से 35 किलोमीटर की स्पीड
  • थर्ड गेयर- 35 से 40 किलोमीटर की स्पीड

इंडीकेटर

  • फ्रंट-लैफ्ट एंड राइट
  • बैक – लैफ्ट एंड राइट
  • पार्किंग मोड इंडीकेटर की सुविधा
  • डीजिटल डिस्प्ले- किलोमीटर स्पैडो मीटर डीजिटल

अन्य फीचर

  • अपर-डियार रौशनी
  • ट़यूबलेश टॉयर, ड्रम और डिस्क ब्रेक-आगे और पीछे
  • मोबाइल चार्जिंग, डिग्गी, सामने डिग्गी
  • चार्जिंग सिस्टम नार्मल- 0-100 5 से 6 घंटे में

ऑटो मोड चार्जिंग-जैसे आप अपना मोबाइक चार्ज में लगाते हैं ठीक उसी प्रकार से आपको आपनी ई-बाइक को भी चार्जिंग में लगाना है। यदि आप चार्ज में लगा गए भूल गए तो घबराने की जरूरत नहीं है। फूल चार्ज होने के बाद पॉवर अपने आप आप कट हो जाएगा।

आप swastikebike@gmail.com या http://Manishpatelswastikebikelucknow  पर अधिक जानकारी ले सकते हैं और यहां से ऑडर बूक करें। आप इस 8924092288 नंबर पर फोन करके भी जानकारी पा सकते हैं।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)

error: Content is protected !!