अब Online कोविड वार्डों में रीयल टाइम बेड की जानकारी
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
कोविड-19
- उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने वेबसाइट पर हॉस्पिटल में खाली और भरे बेड की जानकारी के लिए पोर्टल तैयार
जानें Covid@Oxygen…https://khabarichiraiya.com/steps-of-the-gov-towards-the-villages/
KC NEWS। अब सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों के कोविड वार्ड में बेडों की उपलब्धता आसानी से लोग जान सकेंगे। उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने वेबसाइट पर हॉस्पिटल में खाली और भरे बेड की जानकारी के लिए पोर्टल तैयार कर इसे शुक्रवार को चालू भी कर दिया है। जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा। इस पोर्टल पर रीयल टाइम बेड की उपलब्धता रहेगी। कंट्रोल रूम से इसका क्रियांवयन होगा। बेडों का विवरण सरकारी व सभी प्राइवेट अस्पतालों को अपलोड करना होगा। इसकी मॉनिटरिंग प्रदेश के सभी जिलाधिकारी खुद करेंगे। स्वास्थ्य विभाग के आला आधिकारी के निर्देश पर राज्य के सभी जनपदों में प्रशासन ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है, ताकि लोगों को घर बैठे कोविड वार्ड में रीयल टाइम बेडों की जानकारी मिल सके।
फोन कर घर बैठे मंगाए दवाई…https://khabarichiraiya.com/home-delivery-of-medicines/
राज्य के देवरिया जनपद के डीएम आशुतोष निरंजन ने शुक्रवार की देर शाम मीडिया को बताया कि उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर जनपद की सूचनाएं अपडेट रहें, इसका खाका तैयार कर लिया गया है। विभाग के इस पोर्टल पर सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों के कोविड वार्ड में बेडों की जानकारी आसानी से लोग जान सकेंगे। सभी प्राइवेट व सरकारी अस्पतालों को श्रेणी वार बेड उपलब्धता की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी, जिसे आम नागरिक रीयल टाइम बेड उपलब्धता की जानकारी वेबसाइट पर देख सकेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा इंटीग्रेटेड कोविड एंड कमांड सेंटर के हंटिंग लाइन 05568-222505 पर कॉल करके भी जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।
कोविड वार्ड में रीयल टाइम बेडों की उपलब्धता की जानकारी के लिए यहां click करें…http://dgmhup.gov.in
डीएम ने बताया कि रीयल टाइम बेड की उपलब्धता की स्थिति को प्रतिदिन इंटीग्रेटेड कोविड एंड कमांड सेंटर (आईसीसीसी) के माध्यम से वेबसाइट पर भरा जाएगा। इसके लिए सुबह की पाली में 8:00 बजे एवं शाम की पाली में शाम 4:00 बजे समय निर्धारित किया गया है। कमांड सेंटर के नोडल अधिकारी अपनी देखरेख में वेबसाइट पर सूचना उपलब्ध कराएंगे।
घर बैठे मंगाए खाने-पीने की सामग्री…https://khabarichiraiya.com/home-delivery-of-food-items/
आगे की खबरों के लिए आप हमारे website https://khabarichiraiya.com/ पर बने रहें…