November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

Crime@Action…चोरी के 4 ट्रक के साथ 5 गिरफ्तार, 4 किलो चरस बरामद


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

Crime@Action

  • यूपी की देवरिया पुलिस ने अन्तर्राजीय ट्रक चोर गिरोह का भांडा फोड़ा 
  • पुलिस ने अपने इस ऑपरेशनल से की सवा करोड़ रुपए की रिकवरी
  • पुलिस के मुताबिक इंटरनेशनल बाजार में बरामद चरस की कीमत 4 लाख रुपए
  • एडीजी जोन ने की पूरी पुलिस टीम को 15 हजार रुपए नगद पुरस्कार देने की घोषणा

देवरिया से राबी शुक्ला

KC NEWS। यूपी की देवरिया कोतवाली पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मिलकर अंतर्राज्जीय (Inter-state) ट्रक चोर गिरोह का भांडा फोड दिया। पुलिस ने बड़ी ही चतुराई से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया और अलग-अलग जगहों से चोरी के 4 ट्रक व एक बाइक के साथ 5 आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार सभी आरोपी बिहार के बताए गए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने अपने इस ऑपरेशन से करीब सवा करोड़ रुपए की रिकवरी की है। इनके पास से 4 किलो चरस भी बरामद हुआ है, पुलिस के मुताबिक इंटरनेशनल बाजार में इसकी कीमत 4 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है। बताया जाता है कि पुलिस को यह सफलता मुखबिर की सूचना पर मिली। सोमवार को एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने मीडिया के सामने इसका खुलासा किया। एसपी ने बताया कि पुलिस की इस सफलता पर पूरी टीम को एडीजी जोन ने 15 हजार रुपए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

ब्लैक फंगस पर जानें योगी सरकार के कदम…https://khabarichiraiya.com/line-of-treatment/ 

जानें अन्तर्राजीय ट्रक चोर गिरोह के गिरफ्तार आरोपियों के नाम

गिरफ्तार आरोपियों में चन्द्रभूषण सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी-चेतनपुर थाना-असांव जनपद-सीवान (बिहार), विवेक कुमार पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी-चेतनपुर थाना-असांव जनपद-सिवान (बिहार), पप्पू कुमार साह पुत्र रामदास साह निवासी-चाप थाना-सराय जनपद-सिवान (बिहार), भगवान शर्मा पुत्र स्व0 गंगा शर्मा निवासी-जसौली थाना-पचरूखी जनपद-सिवान (बिहार), सिब्बू पुत्र मोहम्मद समीउल्लाह निवासी-मकदुमसराय थाना-सराय जनपद-सिवान (बिहार) का नाम शामिल है।

जानें वर्चुअल कैबिनेट मीटिंग में क्या लिया गया फैसला…https://khabarichiraiya.com/virtual-up-cabinet-meeting/

पुलिस ने चोरी के इन ट्रकों को किया बरामद

बरामद ट्रकों में यूपी.53-ओटी-3899, यूपी-25-एटी-9454, यूपी-57-टी-2453 और एचआर-55-क्यू-6445 के ट्रक शामिल हैं, जिनके चोरी होने के मामले यूपी और बिहार में दर्ज हैं।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी और बरामद चोरी के ट्रक।

जानें बाइक वाले ने कैसे खोला राज और पुलिस को कैसे मिली कामयाबी

बताया गया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस ऑपरेशन में सबसे पहले बीआर-29वी-6337 नंबर की बाइक के साथ चन्द्रभूषण सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी-चेतनपुर थाना-असांव जनपद-सीवान (बिहार) को पकड़ा, जिसने बाइक में  2 किलो 400 ग्राम चरस छिपाकर रखा था। पुलिस ने चरस को बरामद कर जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने तोते की तरह बकना शुरू कर दिया और एक-एक कर अपने गिरोह की कलई खोल दिया।

यह भी जानें…देवरिया में कहां लगेगा Oxygen Plant…https://khabarichiraiya.com/oxygen-plant-in-deoria/

इसके बाद पुलिस ने एक-एक कर 4 अन्य को उनके अलग-अलग ठिकानों से उठाया और चारों ट्रकों की बरामदगी की। उसने पुलिस को बताया कि वे अपने अन्य साथियों की मदद से ट्रक चोरी करता हैं और उसे विभिन्न राज्यों में ले जाकर कटवा देता है। गिरोह के सदस्य ने एक ट्रक चोरी किया है, जिसे उसका भाई पीछे लेकर आ रहा है उसे बिहार लेकर जाना है। इसके बाद पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर ट्रक संख्या यूपी-57-टी-2453 को रोका और विवेक कुमार पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी-चेतनपुर थाना-असांव जनपद-सिवान (बिहार) को पकड़ा, जिसके पास से ट्रक में छिपाकर रखी गई 01 किलो 600 ग्राम चरस बरामद हुई। कुछ दिन पहले देवरिया जनपद के कसया रोड पेट्रोल पम्प के पास से उक्त ट्रक चोरी हुआ था। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर बैतालपुर के पास खड़ी एक चोरी का ट्रक यूपी-25-एटी-9454 बरामद किया और मौके से 2 को गिरफ्तार किया।

कोविड वार्ड में रीयल टाइम बेडों की उपलब्धता की जानकारी के लिए यहां click करें…http://dgmhup.gov.in 

फिर इसके बाद जनपद के ही पाण्डेय चक के पास खड़ी एक चोरी का ट्रक एचआर-55-क्यू-6445 बरामद कर मौके से एक को गिरफ्तार किया। यह ट्रक सिवान बिहार से चोरी की गयी थी, जिसकी जांच पुलिस कर रही है। इसकी निशानदेही पर जनपद के डुमरी चैराहे के पास खड़ा ट्रक यूपी-53-ओटी-3899 को बरामद किया, जो गोरखपुर के सोनबरसा के पास से चोरी हुई थी।

एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र की जुबानी जानें यूपी की देवरिया पुलिस ने कैसे फोड़ा अन्तर्राजीय ट्रक चोर गिरोह का भांडा…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे website https://khabarichiraiya.com/ पर बने रहें

error: Content is protected !!