कृषि मंत्री ने दिया भटनी एसएमआई को निलंबित करने का निर्देश
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- कृषि मंत्री ने की गेहूं क्रय और भंडारण और किसानों से क्रय किए गेहूं के भुगतान की समीक्षा
- डीएम ने कहा-बोरे की कहीं कोई कमी नहीं है, शासन की मंशा के अनुरूप गेहूं क्रय करें
KC NEWS। देवरिया
सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने क्रय एजेंसियों को सचते करते हुए कहा कि वे अपने कार्यों में सुधार लाएं। किसानों का गेहूं क्रय करने में किसी प्रकार की कोई बहानेबाजी न अपनाएं। कहा कि जो भी किसान क्रय केंद्रों पर गेहूं लेकर आएं उनका हर हाल में गेहूं क्रय किया जाए और जो भी गेहूं क्रय किया गया है, उसका भुगतान और भंडारण समय से सुनिश्चित कराया जाए। कृषि मंत्री गुरुवार को जनपद के दौरे पर थे और इस दौरान उन्होंने विकास भवन के सभागार में जनपद में गेहूं क्रय और भंडारण और क्रय किए गेहूं के भुगतान की समीक्षा की।
मौके पर डीएम आशुतोष निरंजन ने जनपद में किए गए गेहूं क्रय की अपडेट रिपोर्ट पेश की। इस दौरान जिन क्रय एजेंसियों की कमियां उजागर हुईं उन्हें सचेत किया कार्यों में सुधार लाए जाने की हिदायत दी गई। इसी दौरान भटनी एसएमआई की लापरवाही की शिकायतें सामने आने पर कृषि मंत्री ने निलंबित करने का निर्देश दिया। इस दौरान डीएम ने कहा कि गेहूं क्रय शासन की प्राथमिकता है, इसलिए क्रय एजेंसियां शासन की मंशा के अनुरूप गेहूं क्रय करें। उसका नियमित भंडारण कराएं। बोरे की कहीं कोई कमी नहीं है।
यह भी पढ़ें…
- मुख्यमंत्री का दावा-यूपी देश में सर्वाधिक कोरोना टेस्ट कराने वाला राज्य
- Recycle Man Of India ने पीपीई फेश मास्क के वेस्टेज से बनाई ईंट
आगे की खबरों के लिए आप हमारे website पर बने रहें…