October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन से पूरा परिवार दबा

भूस्खलन
  • रामबन में बादल फटने से चार की मौत और पांच लापता।स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल पर रेस्क्यू टीमों को तैनात कर दिया है।

Khabari Chiraiya Desk : भारी बारिश ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के दो जिलों रियासी और रामबन में तबाही मचा दी। अलग-अलग हादसों में कुल 11 लोगों की जान चली गई और कई परिवार बर्बाद हो गए। रियासी में भूस्खलन ने एक ही घर को निगल लिया, जबकि रामबन में बादल फटने से इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई।

रियासी में सात जिंदगियां दफन

रियासी जिले में भारी बारिश के बाद भूस्खलन की चपेट में एक कच्चा मकान आ गया। हादसे में घर के सभी सात सदस्य पति, पत्नी और उनके पांच बेटे मलबे में दबकर जान गंवा बैठे। मृतकों की पहचान नजीर अहमद, उनकी पत्नी वजीरा बेगम और बच्चों….बिलाल (13), मोहम्मद मुस्तफा (11), मोहम्मद आदिल (8), मोहम्मद मुबारक (6) और मोहम्मद वसीम (5) के रूप में हुई है। एक ही परिवार के सातों लोगों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

रामबन में बादल फटा, पांच अब भी लापता

दूसरी ओर, रामबन जिले में बादल फटने की घटना ने तबाही मचा दी। अचानक आई बाढ़ जैसे हालात में चार लोगों की मौत हो गई और पांच लोग अब भी लापता हैं। राहत-बचाव दल घटनास्थल पर डटे हुए हैं और लापता लोगों की तलाश के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि बाकी की खोजबीन जारी है।

प्रशासन अलर्ट, हालात भयावह

स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल पर रेस्क्यू टीमों को तैनात कर दिया है। गांवों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। अचानक आई इन आपदाओं ने एक बार फिर यह दिखा दिया है कि पहाड़ी इलाकों में बरसात किस तरह लोगों की जिंदगी पल भर में बदल देती है।

यह भी पढ़ें… आज के राशिफल में छिपा है भाग्य का राज

यह भी पढ़ें…भारत-जापान आर्थिक फोरम में नई ऊंचाई पर पहुंची साझेदारी

यह भी पढ़ें…भारत-चीन रिश्तों में नया मोड़

यह भी पढ़ें…नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म मामले में सख्त सजा

  आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!