February 3, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

मुंबई, अहमदाबाद से पूर्व मध्य रेल के लिए चलायी जा रही 20 स्पेशल ट्रेन के फेरों में वृद्धि


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनस, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद आदि स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर, दानापुर सहित अन्य स्टेशनों के लिए वर्तमान में चलाई जा रहीं 20 स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की गई है। खबर बिहार के हाजीपुर से है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सभी स्पेशल ट्रेनों का समय, ठहराव एवं कोच संयोजन पूर्ववत है। उन्होंने बताया कि सभी स्पेशल ट्रेनें पूर्णतया आरक्षित हैं एवं यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 पोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा।

जानें कौन सी हैं वह स्पेशल गाड़ियां…

  • 09005 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल का परिचालन 11.06.2021 को किया जाएगा
  • 09006 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल का परिचालन 14.06.2021 को किया जाएगा
  • 09011 उधना-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 07.06.2021 को किया जाएगा
  • 09012 दानापुर-उधना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 09.06.2021 को किया जाएगा
  • 09049 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 08, 10 एवं 12 जून को किया जाएगा
  • 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10, 12 एवं 14 जून को किया जाएगा
  • 09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 11.06.2021 को किया जाएगा
  • 09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 14.06.2021 को किया जाएगा
  • 09175 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 06.06.2021 को किया गया
  • 09176 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 08.06.2021 को किया जाएगा
  • 09177 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 09.06.2021 को किया जाएगा
  • 09178 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 12.06.2021 को किया जाएगा
  • 09181 बांद्रा टर्मिनस- दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 08.06.2021 को किया जाएगा
  • 09182 दानापुर-बड़ोदरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10.06.2021 को किया जाएगा
  • 09453 अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 06.06.2021 को किया जाएगा
  • 09454 समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 09.06.2021 को किया जाएगा
  • 09501 ओखा-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 11.06.2021 को किया जाएगा
  • 09502 गुवाहाटी-ओखा स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 14.06.2021 को किया जाएगा
  • 09521 राजकोट-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 09.06.2021 को किया जाएगा
  • 09522 समस्तीपुर-राजकोट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12.06.2021 को किया जाएगा

यह भी पढ़ें…UP: गोरखपुर, लखनऊ, सहारनपुर और मेरठ को छोड़ प्रदेश के बाकी जिले कोरोना कर्फ्यू से मुक्त

आगे की खबरों के लिए आप हमारे website पर बने रहें…

error: Content is protected !!