November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

लेखपाल करेंगे बिजली आपूर्ति वाले फीडरों की निगरानी


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
  • डीएम ने जमीन पर बिगड़े बिजली सप्लाई के हालात को गुगल मीट से सुलझाने की कोशिश की

यूपी : जनपद देवरिया में जमीन पर बिगड़े बिजली सप्लाई के हालात को डीएम आशुतोष निरंजन ने गूगल मीट से सुलझाने की कोशिश की है। बिजली आपूर्ति वाले फीडरों की निगरानी अब लेखपाल करेंगे, क्योंकि बिजली चोरी की आशंका पर डीएम ने एसडीएम सदर को बिजली आपूर्ति वाले फीडरों पर लेखपालों की ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया है। दिए गए निर्देश के मुताबिक लेखपाल बिजली आपूर्ति वाले फीडरों की निगरानी करेंगे और वास्तविक आपूर्ति के आकड़े को एक सप्ताह तक नोट करेंगे, ताकि सही आपूर्ति की जानकारी हो सके।

एक पखवारे से लोग झेल रहे हैं बिजली की त्रासदी
खबर है कि इस प्रचंड गर्मी में करीब एक पखवारे से लोग बिजली की त्रासदी झेल रहे हैं। हालात बद से बदतर हो गए हैं। आलम यह है कि बिजली आती नहीं कि चली जाती है। आती भी हैं तो लो-वोल्टेज और पॉवर फ्लक्चुएशन के साथ, इससे शहर के लोग बेहाल हैं। पर लोगों की बेहाली से जनपद के बिजली विभाग के जिम्मेदारों का कोई सरोकार नहीं दिखा। इसकी शिकायत के बाद डीएम ने यह कदम उठाया है।

डीएम ने दी जिम्मेदारों को कार्य में सुधार लाने की हिदायत
सरकारी तंत्र के हवाले से बताया गया कि डीएम ने गूगल मीट के जरिए बुधवार को बिजली विभाग के कार्याें की गहन समीक्षा की। बिगड़े हालात को लेकर जिम्मेदारों का क्लास लिया और जमीन पर बिगड़े बिजली सप्लाई के हालात को ठीक करने और उन्हें अपने कार्य में सुधार लाने की हिदायत दी। निर्देश दिया है कि वर्कशाप में दो शिफ्टों में ट्रांसफॉर्मरों की मरम्मत के कार्य किए जाएं। फीडरवाइज/बिजली घर के अनुसार आपूर्ति, विच्छेदन के आकड़े रखे जाएं।

अधीक्षण अभियंता सभी डिवीजनों की समीक्षा करें : डीएम
डीएम ने कहा कि अधीक्षण अभियंता सभी डिवीजनों की समीक्षा करें। हर हाल में बिजली आपूर्ति, बकाए बिलों की वसूली व विच्छेदन कार्य में प्रगति दिखनी चाहिए। अधीक्षण अभियंता जीसी यादव नेनिर्देशों का पालन करने का डीएम को भरोसा जताया है। अब इनकी बातों में कितनी सच्चाई है यह तो समय ही बताएगा।

आगे की खबरों के लिए आप हमारेWebsite पर बने रहें…

error: Content is protected !!