बड़ी खबर : बिहार में लाठी-डंडे से पीट-पीट कर युवक की हत्या
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- पुलिस ने नकेबंदी कर दो अपराधियों को कब्जे में लिया, पूछताछ जारी
बिहार में अपराधियों ने एक युवक की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी। खबर समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। युवक की पहचान गिरीश कुमार निराला के 18 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार निराला के रूप की गई है। युवक उक्त थाना क्षेत्र के जगमोहरा का रहने वाला था। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना के सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, जहां उसे घायला अवस्था में बेगूसराय अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
उधर, खबर यह अ रही है कि वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर अस्पताल भेज दिया। अपराधी अज्ञात बताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने फौरन नकेबंदी कर दो अपराधियों को कब्जे में लिया है। पुलिस उनसे पूछछाछ कर रही है। कार्रवाई का हवाला देकर पुलिस ने नाम का खुलासा नहीं किया है। पुलिस की तफ्तीश चल रही है।
यह भी पढ़ें…
- टेक्सटाइल इंडस्ट्री स्थापित कर बिहार अकेले ही बंगलादेश को चुनौती देगा : शाहनवाज
- लोजपा में कोई बदलाव नहीं हुआ, यदि कोई अलग गुट की बात कर रहा है, तो वह उसकी निजी समस्या है : प्रिंस राज
- बिचौलिया से लोगों को बचाने के लिए सरकार ने तय की बालू की कीमत : खनन मंत्री
आगे की खबरों के लिए आप हमारे website पर बने रहें…