November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

आखिरकार क्या धोखा हुआ मैरीकॉम के साथ जो जीत बदली हार में


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

नई दिल्ली : दिग्गज मुक्केबाद एमसी मैरीकॉम की टोक्यो ओलंपिक 2020 में महिला फ्लाइवेट प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में करीबी संघर्ष के बाद हारने के साथ ही दूसरे ओलंपिक पदक के लिए पदक जीतने का सपना टूट गया। वह कड़े मुकाबले में कोलंबियाई खिलाड़ी इंग्रिट वालेंसिया से हार गईं।

हालांकि मैरीकॉम ने मैच के बाद कहा कि अंपायर का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण रहा। पदक की दावेदार मैरीकॉम अपने कोलंबियाई प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ विभाजित निर्णय से हार गईं, लेकिन छह बार की विश्व चैंपियन अंतिम परिणाम से दंग रह गईं क्योंकि 2 जजों ने इंग्रिट के पक्ष में फैसला सुनाया, जबकि दो जज भारतीय मुक्केबाज के साथ गए। दरअसल, भारतीय मुक्केबाज के खिलाफ 3 प्रयासों में इंग्रिट की यह पहली जीत है। वास्तव में, मैरीकॉम ने रिंग में विजेता की घोषणा से ठीक पहले अपना हाथ ऊपर उठा लिया था, इससे पहले कि इंग्रिट को विजेता घोषित किया जाता। 

MC. मैरीकॉम ने अपने ट्वीट में कहा

एमसी. मैरीकॉम ने अपने ट्वीट में कहा, ‘चौंकाने वाला है, क्या कोई एक्सप्लेन कर सकता है कि रिंग की ड्रेस क्या होगी। मुझे प्री-क्वार्टर की बाउट शुरू होने से एक मिनट पहले ही रिंग ड्रेस बदलने को कहा गया। क्या कोई समझाएगा’

आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार को मुकाबला खत्म होने के बाद भी मैरीकॉम ने मैच के जजों के फैसले पर सवाल खड़े किए थे। मैरीकॉम ने कहा था कि पूरा मैच खत्म होने के बाद उन्हें लगा की वह जीत गई हैं, लेकिन जब उन्होंने जज के स्कोर देखे तो वह हैरान हो गईं।

ये भी पढ़े : https://khabarichiraiya.com/the-government-for-the-selection-of-panchayat-assistant-accountant-cum-data-entry-operator/

error: Content is protected !!