राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से निलंबित
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
नई दिल्ली : कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट शनिवार निलंबित कर दिया गया। इस बारे में कांग्रेस पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से निलंबित है और इसकी बहाली के लिए जरूरी प्रक्रिया चल रही है। पार्टी ने यह भी कहा कि अकाउंट बहाल होने तक वह सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफॉर्म के साथ आपके साथ जुड़े रहेंगे और लोगों के लिए अपनी आवाज उठाते रहेंगे और उनकी लड़ाई लड़ते रहेंगे। जय हिंद।
यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब शुक्रवार को ट्विटर ने राहुल गांधी के एक पोस्ट को हटाया था। इसमें उन्होंने रेप और हत्या का शिकार हुई नौ साल की बच्ची के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर शेयर की थी।
Shri @RahulGandhi’s Twitter account has been temporarily suspended & due process is being followed for its restoration.
Until then, he will stay connected with you all through his other SM platforms & continue to raise his voice for our people & fight for their cause. Jai Hind!
— Congress (@INCIndia) August 7, 2021
कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘राहुल गांधी का अकाउंट अस्थायी रूप से निलंबित हुआ है। इसकी बहाली के लिए जरूरी प्रक्रिया चल रही है।’ उसने कहा, ‘अकाउंट बहाल होने तक राहुल सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफॉर्म के साथ आपके साथ जुड़े रहेंगे और लोगों के लिए अपनी आवाज उठाते रहेंगे। उनकी लड़ाई जारी रहेगी। जय हिंद।’
सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में दुष्कर्म और हत्या के मामले की नौ वर्षीय पीड़िता के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर साझा करने के मामले में राहुल गांधी का अकाउंट निलंबित हुआ है। ट्विटर ने शुक्रवार रात राहुल गांधी के इस पोस्ट को हटा दिया था। पिछले दिनों जब राहुल गांधी ने इस तस्वीर को साझा किया था तो उसके बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने ट्विटर और दिल्ली पुलिस को पत्र भेजकर इस मामले में कार्रवाई के लिए कहा था।
यह भी पढ़ें…
- Tokyo Olympics : नीरज चोपड़ा ने दिखाई दुनिया को बाजुओं की ताकत
- देशभर में मिले कोरोना के 38,6528 नए मरीज, 617 लोगों की मौत
आगे की खबरों के लिए आप हमारे website पर बने रहें…