दिसंबर तक ZyCov-D की 3-4 करोड़ खुराकें हो जाएंगी तैयार
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
नई दिल्ली : मशहूर फार्मा कंपनी जायडस कैडिला को कोविड-19 वैक्सीन के आपात ZyCov-D कालीन उपयोग की इजाजत मिल गई है। 12 साल से ऊपर के बच्चों को दी जाने वाली यह वैक्सीन सूई मुक्त होगी। जायडस ग्रुप के प्रबंध निदेशक डॉ। शरविल पटेल ने आज बताया कि कंपनी इस साल दिसंबर तक ZyCov-D की 3 से 4 करोड़ खुराकें तैयार कर लेगी। पटेल ने बताया कि बच्चों और वयस्कों के लिए वैक्सीन की खुराक के नियम समान हैं और हमने स्टॉक जमा करना शुरू कर दिया है।
उन्होंने कहा कि फिलहाल हमारे पास 30 से 50 लाख खुराक का भंडार है. । पटेल ने कहा कि नियामक को दो खुराक आहार से संबंधित कुछ डेटा प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते ZyCOV-D वैक्सीन की कीमत पर स्पष्टता होगी और सितंबर के मध्य में टीकों की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।
पटेल ने कहा कि हम नए उत्पादन संयंत्र में अक्टूबर से टीकों का उत्पादन बढ़ाकर 1 करोड़ प्रति माह कर सकते हैं। यह तीन खुराक वाला टीका है, जिसे 0, 28वें और 56वें दिन दिया जा सकता है. पटेल ने कहा कि हमारी वर्तमान स्वीकृति 12 वर्ष से ऊपर के उम्र की है। यानी ये टीके किशोरों और वयस्कों दोनों को दी जाएगी। बता दे कि ZyCoV-D ने देश भर में 28,000 से अधिक स्वयंसेवकों पर लेट स्टेज ट्रायल में 66.6 प्रतिशत की प्रभावकारिता दर दिखाई है। इसे 2 डिग्री सेंटीग्रेड से 8 डिग्री सेंटीग्रेड के तापमान पर संग्रहित किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें…
- लॉकडाउन से दिल्ली वासियों को मिली बड़ी राहत
- मध्य प्रदेश के उज्जैन में लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…