IPL 2021: चेन्नई-मुंबई की भिड़ंत के साथ होगा दूसरे चरण का आगाज
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
दुबई: लंबे इंतजार के बाद आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आगाज रविवार को दुबई में तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और पांच बार की खिताब विजेता मुंबई इंडियन्स के बीच मुकाबले के साथ होने जा रहा है।
आईपीएल के चौदहवें सीजन का पहले चरण में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन किया था जिसमें उसे 7 मैच में 5 में जीत हासिल हुई और वो अंक तालिका में दूसरे पायदान पर थी। वहीं डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई का प्रदर्शन पहले चरण थोड़ा फीका रहा था और वो 7 मैच में से केवल चार में जीत हासिल करके चौथे पायदान पर थी। ऐसे में अपने धाकड़ कप्तानों महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा की अगुआई में दोनों टीमें एक बार फिर जीत की लय हासिल करने उतरेंगी।
आईपीएल के प्वॉइंट टेबल की बात करें तो दोनों टीमें यहां टॉप फोर में मौजूद हैं। चेन्नई जहां सात में से पांच मैच जीत कर 10 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे, वहीं डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई सात में से चार मैच जीत कर आठ प्वॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है। अच्छी बात यह है कि दोनों टीमों का नेट रन रेट प्लस में है। चेन्नई का नेट रन रेट +1.263 है जो अन्य सातों टीमों से ज्यादा है, जबकि मुंबई की नेट रन रेट +0.062 है। दोनों टीमों के सात-सात मैच बचे हैं। ऐसे में उनके नॉकआउट स्टेज में जगह बनाने की संभावना काफी मजबूत है।
यह भी पढ़ें…
- देवरिया जनपद में लागू धारा-144 में हुआ आंशिक संशोधन
- देवरिया: एक दिवसीय वर्चुवल वेबीनार कार्यक्रम 23 सितम्बर को होगा आयोजित
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…